किर्बी प्रबंधन ने कम्पनी में काम करने वाले शर्मिंको के बच्चों को किया सम्मानित l
बहादराबाद 27 नवम्बर ( महिपाल )
सिडकुल की किर्बी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया ।इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्रों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।बच्चों अभिभावकों को संबोधित करते हुए वाइस प्रेसिडेंट स्विदर पाल ने कहा शिक्षा में कोई बड़ा छोटा नहीं होता ।शिक्षा वह धन है ।जिसे कोई छीन नहीं सकता और शिक्षा के बिना हर मनुष्य अधूरा है ।उन्होंने कहा कि शिक्षा सब का मूलभूत अधिकार है ।उन्होंने अपने कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को अच्छी सी अच्छी शिक्षा दिलाएं ।जिससे कि वह अपने विद्यालय एवं प्रदेश का सम्मान बढ़ सके। कंपनी के उप महाप्रबंधक धीरेंद्र चौहान ने कहा बच्चे कल का भविष्य है ।बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य बनेगी। आज के मेधावी बच्चे कल देश प्रदेश की बागडोर सभालेंग। अलग अलग क्षेत्रों में जाकर अपना नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर आकाश सिंह को विद्यालय में 92% अंक प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया इस दौरान 72 छात्र छात्राओं को संबोधित किया।इस अवसर कंपनी एचआर के राजेश कुमार ,नूर मोहम्मद, विनीता पुंडीर, धर्मेंद्र सिंह, वैभव कुमार, देवेंद्र सिंह, विशाल शर्मा, राकेश कुमार दिनेश कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।