लक्सर , ( प्रकाशनार्थ )कस्वा लक्सर में गौशाला का भव्य निर्माण कराये जाने एवं लोको कॉलोनी में पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री अमरीश गर्ग को ज्ञापन पत्र प्रेषित करते हुए कांग्रेस नेता राजेश रस्तौगी , इस मौके पर ज्ञापन पत्र की प्रति स्थानीय पार्षद श्री अशोक कुमार एडवोकेट को भी सौपी गई , पार्षद श्री अशोक कुमार ने बताया कि इस पुलिया के निर्माण हेतु मेरे द्वारा अधिशासी अधिकारी को पत्राचार पहले ही किया जा चुका है जिस पर सब करती प्राप्त है और पालिका अध्यक्ष मैं भी तत्काल प्रभाव से पुलिया के निर्माण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है इस अवसर पर अरुण गिरी गोस्वामी सचिन बंसवाल , केशव सम्राट , अजीज अहमद, आशीष कुमार , दीपक कुमार, प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित थे
Related Articles
भंगेड़ी सड़क विवाद फिर एक बार आमने-सामने मौके पर पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता भंगेड़ी सड़क विवाद फिर एक बार आमने-सामने मौके पर पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमाररुड़की। भंगेड़ी में सड़क निर्माण को लेकर एक बार फिर से सेना और ग्रामीण आमने सामने आ गए। ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया वहीं विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सेना अधिकारियों के साथ बैठक […]
पुलिस के हाथ बड़ी कसमयबी दो शातिर चोरों को माल के साथ किया गिरफ्तार ।।
पुलिस के हाथ बड़ी कसमयबी दो शातिर चोरों को माल के साथ किया गिरफ्तार ।। लक्सर परमजीत पुत्र सरदार स्वरूप सिंह निवसी ग्राम टिक्कमपुर कोतवाली ने लक्सर जिला हरिद्वार के द्वारा दी गई तहरीर कि दिनांक 3/4-07-2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर में घुसकर कमरों का ताला तोड़कर एक अदद बैटरा […]
कलयुग में श्रीमद् भागवत का सुनना सर्वश्रेष्ठ,श्रीमद् भागवत कथा के सुनने से होता है मन के विकारों का नाश
रुड़की।श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन ज्योतिष गुरुकुलम् में कथा व्यास आचार्य रमेश जी महाराज ने कहा कि कृष्ण भक्ति कलयुग में सर्वश्रेष्ठ है।भगवान कृष्ण का नाम लेने से सब का उद्धार हो जाता है।श्रीमद् भागवत श्री रामचरितमानस जीवन जीना सिखाती है,अगर उच्च कोटि के संस्कार चाहिए तो श्रीमद् भागवत जरूर सुनना चाहिए।श्री रामचरितमानस को […]