वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर नशे की दवा के खिलाफ स्टोर स्वामियों की ली बैठक।
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढोरा नशे की दवा के खिलाफ पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामियों की ली बैठक। पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रतिबंधित दवा और इंजेक्शन नहीं बेचने की दी चेतावनी।
शनिवार को लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने पुरानी चौकी में कस्बे के सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों की बैठक ली और किसी भी हाल में नशे का कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की बात कही। चौकी प्रभारी ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रतिबंधित दवाइयां और नशे के इंजेक्शन न बेचने की चेतावनी दी और कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशीली प्रतिबंधित दवाइयां का सेवन करता हुआ पकड़ा गया तो उसके द्वारा संबंधित मेडिकल स्टोर का नाम पता पूछने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया जाएगा। चौकी प्रभारी ने कहा कि सभी को कार्यवाही से पहले जागरूक किए जाने के मकसद से बैठक बुलाई गई है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की जिन मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है वह अपने अपने मेडिकल स्टोर पर सीसी टीवी कैमरे लगवाए। बैठक में मौजूद। अतीक अली, वकील, अमित, नसीम, मुनव्वर अली, मुकर्रम अली,मौ0 सलमान, मुशर्रफ अली, मौ0 आजाद,मौ0 शमी, आदि लोग मौजूद रहे