रिपोर्ट महीपाल शर्मा
बहादराबाद 2 अप्रैल थाना बहादराबाद क्षेत्र के लोहे के पुल से एक युवती बड़ी गंग नहर में कूद गई l युवती को गंग नहर में कूदता देख राहगीरों ने अपनी जान पर खेल कर उसे सुरक्षित बाहर निकला जिसमे बाहर निकालने वाले अत्मलपुर बोंगला निवासी मोनू पुत्र मदनलाल को युवती को बचाना महँगा पड़ गया मोनू ने युवती को बचाने के लिए जैसे ही नहर में छलांग लगाई उसने अपना मोबाईल और 1500 / रुपए तमाशा देख रहे किसी व्यक्ति को थमा दिए जो मौका पाकर मोबाईल और रुपए लेकर फरार हों गया l युवती का नाम कंचन सैनी पुत्री अशोक कुमार निवासी चांदपुर हाल निवासी ब्रह्मपुरी जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है दोपहर के लगभग 1 नहर के पुल से कूद गई थी, अपनी जान पर खेलकर बचाने वालों में वहां से अपना टेम्पो लेकर जा रहे नोमान ने भी नहर से उसे निकलने के लिए छलांग लगादी दोनों के प्रयास से युवती की जान बच सकी l घटना कि जानकारी पर वरिष्ठ समाज सेविका संगीता प्रजापति भी घटना स्थल पर पहुंची,राहगीरों और पास की पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारियों ने लड़की से जानकारी प्राप्त कर उसके परिजनों को सूचना दी,सूचना पर लड़की की माँ बबीता मोके पर पहुंची और पुलिस ने लड़की को इसे सौंप दिया जिस पर लड़की की माँ ने अपनी जान पर खेल कर उसे बचाने वालों का धन्यवाद किया l