चमन लाल महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा अंबुजा एंड एचडीएफसी फाउंडेशन के
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा। चमन लाल महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा अंबुजा एंड एचडीएफसी फाउंडेशन के सहयोग से स्किल डेवलपमेंट पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मीरा सिंह ने छात्र छात्राओं को कौशल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ किस प्रकार अपने कौशलों को विकसित किया जा सकता है। उन्होंने इस क्षेत्र में अंबुजा एवं एचडीएफसी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार अंबुजा एचडीएफसी फाउंडेशन छात्र-छात्राओं को भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है। महाविद्यालय समिति अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने अंबुजा एवं एचडीएफसी फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा पूरी करने के उपरांत रोजगार न मिल पाना एक बड़ी समस्या है और इसे छात्र-छात्राओं के भीतर कौशल विकसित करके दूर किया जा सकता है। इस ओर अंबुजा एवं एचडीएफसी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयास निश्चित रूप से प्रशंसनीय है और भविष्य में छात्रों के काम आने वाले हैं। प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने कौशल विकास की भूमिका और आवश्यकता के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डॉ इरफान एवं डॉ संजीव चौहान ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि छात्रों को उनके कैरियर से संबंधित जानकारियां प्रदान करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किए जाते रहे हैं जिनका लाभ छात्र-छात्राओं को रोजगार के रूप में प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी छात्र छात्राओं को रोजगार के प्रति जागरूक एवं सजग बनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ दीपिका सैनी, डॉ नवीन कुमार, डॉ सूर्यकांत, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ विनीत कुमार, डॉ अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।