महिला उपनिरीक्षक नें गोरा शक्ति ऐप एवं उत्तराखंड पुलिस एप के संबंध में दी जानकारी लक्सर क्षेत्र के माउंट फॉर स्कूल में पहुंचे जनपद हरिद्वार से महिला उपनिरीक्षक गीता चौहान उप निरीक्षक एकता मंगाई नीलक्ष अमाउंट फॉर स्कूल में पहुंचकर छात्र छात्राओं को तथा अध्यापकों को गौरव शक्ति एप एवं उत्तराखंड पुलिस एप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक गणों को साइबर धोखाधड़ी आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया इस अवसर पर कोतवाली यशपाल सिंह बिष्ट सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी वे स्कूल स्टाफ मौजूद रहे
Related Articles
निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार 9 अप्रैल में लक्सर और खानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे रोड शो
निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार 9 अप्रैल में लक्सर और खानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे रोड शो रिपोर्ट अर्सलान अली हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र के रूप में प्रमुख दलों में शुमार BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों को सियासी अखाड़े में कड़ी टक्कर देने […]
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों तथा पटलों का औचक निरीक्षण किया।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों तथा पटलों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि अभिलेखागार को अच्छी स्थिति में रखा जाये और नकल निकलवाने आने वाले व्यक्तियों को आसानी से उपलब्ध हो। जिलाधिकारी ने नियमानुसार एवं आवश्यकतानुसार बीडिंग कराई जाये। जिलाधिकारी […]
कर्बला ए जंग न दौलत के लिए थी ना जमीन के लिए, यह जंग थी सिर्फ हक व बातिल और इमान के लिए : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मो० आरिफ
कर्बला ए जंग न दौलत के लिए थी ना जमीन के लिए, यह जंग थी सिर्फ हक व बातिल और इमान के लिए : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मो० आरिफ हरिद्वार।इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मोहर्रम है। इसी महीने से इस्लाम धर्म का नया साल शुरू होता है। मोहर्रम के महीने में इस्लाम […]