रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बहादराबाद की ओर से ज्वालापुर जा रही एक कार के सामने हिरन ा जाने से जोरदार भिड़ंत हों गई जिसमें कार का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया ओर हिरन को भारी चोट लग है l गनीमत रही कि कर सवार यात्रियों को चोट नहीं आई l
आज सुबह एक कर ज्वालापुर कि ओर जा रही थी कि सी एन जी पेट्रोल पम्प के सामने हाइवे पर अचानक एक हिरन सडक पर करते समय कर से भीड़ गया l टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया ओर हिरन को काफ़ी छोटे आई है जिसका पिछला हिस्सा टांग, कुल्हा टूट गया है जिसे देखने के लिए सडक पर भारी भीड़ एकत्रित होगई ओर घायल हिरन को उठाने कि कोशिश की लेकिन वह उठा नहीं है l वन विभाग को सूचना देदी गई है जो घायल हिरन को सडक से हटाकर इलाज के लिए लें गया है l