सिडकुल पुलिस ने दो इनामी
बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल l
बहादाराबाद 13 दिसम्बर ( महिपाल )
सिडकुल पुलिस ने विभिन्न आरोपों में फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है l पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 हज़ार के इनामी बदमाश रवि उर्फ़ सिकंदर पुत्र मुन्नी निवासी रावली महदूद हाल निवासी भगत सिंह चौक रेलवे लाईन के पास झुग्गी झोपड़ी ज्वालापुर को एक नाज़ायज़ चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ल जिसके विरुद्ध थाना सिडकुल में कई वाद दायर हैं l
एक अन्य मामले में 5 हज़ार के इनामी अभियुक्त प्रदीप पाल पुत्र नकली सिंह निवासी मोहनपुरा रुड़की को भी दबोच कर जेल भेज दिया है l