आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना पथरी से आए महिला कांस्टेबल शशी बाला और कांस्टेबल दीपक कुमार ने विद्यालय की अध्यापिका और छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप और गोरा ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि आप सभी को अपने मोबाइल में गोरा ऐप और उत्तराखंड पुलिस एप को डाउनलोड करना है इसके पश्चात आपको अपने नजदीकी थाना क्षेत्र का नाम ऐप में डालना है अपने नजदीक थाना क्षेत्र को डालने के साथ ही वहां के महिला प्रभारी का नंबर और नाम आ जाएगा आपको एप में लगे बटन को दबाते ही आपकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी और किसी भी परेशानी के लिए उत्तराखंड पुलिस तुरंत आपकी सेवा में उसी जगह आ जाएगी उन्होंने बताया कि महिलाओं को इस एप के द्वारा घटित होने वाली किसी भी घटना से बचा जा सकता है इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल दीपक कुमार और शशि बाला का धन्यवाद किया उन्होंने बच्चों को कहा कि आप सभी को अपने घरों में भी इस ऐप के बारे में जानकारी देनी है इस अवसर पर अरुणा यादव गुड़िया रानी नीलकमल चौहान सतीश यादव विकास यादव अजय कुमार आदि उपस्थित रहे
Related Articles
ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर पुलिस ने किया सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों कि मीटिंग का आयोजन l
ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर पुलिस ने किया सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों कि मीटिंग का आयोजन lलक्सर कोतवाली में बकराईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार के आगमन क़ो लकसर क्षेत्र के सर्व समाज के मुख्य लोगों को बुलाकर पुलिस के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया है मीटिंग में कभी को हिदायत […]
पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन ‘सौमित्रेयनिदानम्’ का समापनl
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन ‘सौमित्रेयनिदानम्’ का समापनl आयुर्वेद सर्वाधिक प्राचीन, वैज्ञानिक व प्रामाणिक चिकित्सा पद्धति: आचार्य बालकृष्णl सौमित्रेयनिदानम् शास्त्रीय शैली में लिखा प्रमाणिक ग्रंथ : आचार्य जी 2000 वर्ष पूर्व के आयुर्वेद और वर्तमान समय के आयुर्वेद की कड़ी को जोड़ने का कार्य ‘सौमित्रेयनिदानम्’ के माध्यम से […]
समाजवादी महिला सभा की 9 फरवरी में तीन पीडीए सभाएं
समाजवादी महिला सभा की 9 फरवरी में तीन पीडीए सभाएं जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी करेंगी समाजवादी पीडीए सभाओ को सम्बोधितमुज़फ्फरनगरसपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर पीडीए समाज के अधिकारों, हिस्सेदारी तथा संविधान आरक्षण बचाने की […]