82 किलो गौ मांस बरामद ब्यक्ति फरार l ओपन द सॉन्ग आशीष कुमार गढ़वाल गोवंश संरक्षण स्कवर्ड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार थाना लक्सर के अंतर्गत एक पुलिस टीम का गठन किया गया उप निरीक्षक आशीष कुमार कांस्टेबल सुनील सैनी कांस्टेबल परवीन सैनी की टीम ने मुखबीर की खास सूचना पर ग्राम गढ़ी सांगीपुर मैं गन्ने के खेत मैं गोवंश कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया दोनों व्यक्तियों ने गड़गड़ाहट सुनकर मौके से फरार हो गए और मौके पर गौ मांस एवं गोकशी करने के उपकरण छोड़कर मौके से फरार हो गए पुलिस टीम द्वारा गन्ना के खेत में उनकी काफी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिल पाए दोनों के खिलाफ संरक्षण धाराओं के तहत उत्तराखंड वन संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया पूरा दोनों अभियुक्तों की तलाश पुलिस जुटी है फरार अभियुक्त शाहनवाज पुत्र निसार निवासी जोरासी जबरदस्त पुर रुड़की जिला हरिद्वार व दूसरा अन्य व्यक्ति अज्ञात है पुलिस का कहना है कि गोकशी करने वाले को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा
Related Articles
पूर्व विधायक चंद्रशेखर प्रधान के निधन पर भाजपा परिवार एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने शोक व्यक्त कर अंत्येष्टि में हुए शामिल
पूर्व विधायक चंद्रशेखर प्रधान के निधन पर भाजपा परिवार एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने शोक व्यक्त कर अंत्येष्टि में हुए शामिलरुड़की।पूर्व विधायक चंद्रशेखर प्रधान के निधन पर भाजपा एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने उनकी अंत्येष्टि में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।मालवीय चौक स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।पूर्व विधायक चंद्रशेखर वर्ष […]
हरिद्वार नगरी में आने वाले शिवरात्रि को देखते हुए दिन पर दिन भक्तो की भीड़ और उमड़ती चली जा रही।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरिद्वार नगरी में आने वाले शिवरात्रि को देखते हुए दिन पर दिन भक्तो की भीड़ और उमड़ती चली जा रही। जिसमे श्रद्धालु अपने भोलेनाथ में लीन भक्ति भाव करते हुए, इस यात्रा में जल भर कर अपनी घर की और प्रस्थान कर रहे थे।जिसमे आज प्रातः काल 5 बजे हरिद्वार से लक्सर […]
मोटर साईकिल चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार l
मोटर साईकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार l थाना पथरी पुलिस ने साईकिल चोरो को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है l थाना अध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरो को गिरफ्तार करने के लिए सूचनाए प्राप्त करने के साथ सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन […]