10000 का इनामी अपराधी अभियुक्त गिरफ्तार l खानपुर पुलिस ने 10000 के इनामी फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महोदय दवारा आदेशा का अनुपालन करते हुए इनामी वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी खानपुर महोदय के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक कल्पना शर्मा, कानिo सुनील कुमार, कनिo सुधीर कुमार आदि की टीम बनाई गई जिस पर पुलिस टीम ने घनिष्ठ निगरानी रखते हुए अभियुक्त को घेराबंदी कर डीoएस o रोलिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मोनू पुत्र सुकनंदन निवासी ग्राम व पोस्ट खानपुर जिला हरिद्वार के विरुद्ध मुo अo संo 326/धारा 376(3),506 भादवि व् 3क /4(2) पोस्को अधिनियम मे फरार चल था जिसको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर डीo एसo कॉलिंग फैक्ट्री के पास से टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको आज विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
गरीब असहाय लोगों को एसडीएम ने किए100 कंबल वितरण
रिपोर्ट पहल सिंह राणा गरीब असहाय लोगों को एसडीएम ने किए100 कंबल वितरण lलक्सर क्षेत्र के खेड़ी मुबारकपुर में एसडीएम के द्वारा गरीब व्यक्तियों को 100 कंबल वितरण किए हैं l वहीं दिव्यांग समिति के सदस्य परवेज आलम ने कहा कि आज लक्सर एसडीएम ने जो गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किया है l […]
मीठे पानी का छबील लगाकर किया राहगीरों को खुश
मीठे पानी का छबील लगाकर किया राहगीरों को खुश मंगलौर थाना क्षेत्र के पीरपुरा के हाईवे पर छबील लगाकर मीठा पानी राहगीरों को पिलाया गया पानी पिलाना हर धर्म में पुण्य का काम होता है ऐसे ही पीरपुरा के मोहम्मद अखलाक ने अपने साथियों के संग पानी का छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा और मीठा […]
मुजफ्फरनगर में फर्जी पत्रकारों कि गिरफ़्तारी लगातार जारी हैं
मुजफ्फरनगर में फर्जी पत्रकारों कि गिरफ़्तारी लगातार जारी हैं l आज भी पुकीस ने थीं ऐसे पत्रकारों को गिरफ्तार किया हैं जो पत्रकारिता का रोब दिखा कर लोगों से अवैध वडुली करते थे l तीनो पत्रकार पाँचवी तक शिक्षित बताए जा रहे हैं l पत्रकारिता की अाड़ में पित पत्रकारिता का चालान लोकतंत्र के लिए […]