Uncategorized

चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार l

चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार l ….. लक्सर पुलिस में चोरी तथा अन्य अपराधिक घटनाओं को देखते हुवे चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने ज़शोदर तिराहे पर चेकिंग कर के दौरान एक अभियुक्त को पकड़ा लिया पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम जुगनू पुत्र रमेश निवासी बादशाहपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया जिसने चोरी की मोटरसाइकिल नंबर uk08 ए जी 3972 अपाचे के साथ गिरफ्तार कर लिया कोतवाल अमर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जो अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल uk08 ए जी 39 72 अपाचे के साथ गिरफ्तार किया है उपरोक्त मोटरसाइकिल के चोरी के संबंध में कोतवाली लक्सर पर मुकदमा अपराध संख्या 1207 / 22 धारा 379 आईपीसी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है उन्होंने बताया की है मोटरसाइकिल दिनांक 13:12 2022 की शाम 6:00 बजे जीवन ज्योति हॉस्पिटल टीकमपुर से चोरी हुई थी जिसको आज पुलिस ने चकीग के दौरान बरामद कर लिया गया है जिसके खिलाफ संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को आज माननीय नया लेकर समक्ष पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *