25000 हजार का ईनामी अपराधी हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में**ईनामी अपराधियों को पकड़ने का अभियान, अपराधियों पर पड़ रहा भारी, बचकर छुपने की जगह नहीं ढूंढ पा रहे**1 करोड़ 30 लाख की लूट की गैंग का सदस्य था ईनामी अभियुक्त, आजाद घूम रहा था अब खाएगा जेल की हवा**हरिद्वार में घटना करने वाला हर अपराधी हमारी रडार पर :: एसएसपी*रिपोर्ट महिपाल शर्मा l दिनांक 23.10.2021 को वादी मनेश कुमार पुत्र शंकर सिह निवासी एस-86 शिवालिक नगर रानीपुर की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा वादी के ड्राईबर को बन्धक बनाकर ट्रक में लदे माल कीमत (1 करोड़ 30 लाख )को लूट कर ले जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।दिनाक 28.10.2021 को अभि0गण सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी भादीपुर 528 जेजे कालोनी थाना पजाबी बाग दिल्ली 2-शैलेन्द्र चौधरी पुत्र नागेन्द्र सिह निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ को पकड़कर माननीय न्यायालय भेजा गया जिनके द्वारा पूछताछ मे अपने सह अभि0 गण 1-सोनू पुत्र मूलचन्द निवासी श्याटा अमृतसर पजाव 2-देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ 3-रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ का नाम प्रकाश मे आया।उक्त अभियोग मे धारा 395.412.34 भादवि की बढोत्तरी की गयी मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 के विरुद्व माननीय से एनबीडब्लू,82 सीआरपीसी 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।अभियुक्त के मकान व संभावित स्थानों पर बार-बार दबिश देने पर भी अभियुक्त रणधीर उपरोक्त न मिलने एवं लगातार फरार चल रहे उक्त अभियुक्त पर 25,000 का ईनाम घोषित किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जनपद हरिद्वार के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के कड़े दिशा निर्देशों के तहत जनपद पुलिस लगातार ईनामी अभियुक्तों कुंड़ली खंगालते हुए धरपकड़ की कार्यवाही कर रही है जिस क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा उक्त ईनामी अभियुक्त को टोलप्लाजा बहादराबाद से पकडा गया। नाम पता अभियुक्त-1. रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 ईनामी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1-मु0अ0स0 393/22 धारा 395.412.342.34 भादवि (थाना बहादराबाद)2-मु0अ0स0 23/16 धारा 398.401 भादवि (थाना परतापुर मेरठ) 3-मु0अ0स0 211/21 धारा 60 आबकारी अधि0 (थाना परतापुर मेरठ)4-मु.अ. स 1254/09 धारा 392/411 भा.द.वी थाना इंद्रापुरम गाजियाबाद *अभियुक्त के विरूद्ध आगरा में लूट और डकैती के अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी मिली है, जहां से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है।* पुलिस टीम1.थानाध्यक्ष नितेश शर्मा 2.उ0नि0 जगमोहन सिह 3-उ0नि0 विजय प्रकाश 4-उ0नि0 पकज कुमार 5-उ0नि0 पूनम प्रजापति 6-का0 442 सुशील चौहान
Related Articles
सार्ट सर्किट से पूर्व प्रधानाचार्य के घर में लगी आग, फंसे 9 सदस्यों को फायर यूनिट ने बाहर निकला l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा सार्ट सर्किट से पूर्व प्रधानाचार्य के घर में लगी आग, फंसे 9 सदस्यों को फायर यूनिट ने बाहर निकला lबहादराबाद 6 अगस्त ( महिपाल )शिव मंदिर रामलीला मैदान स्थिति पूर्व प्रधानाचार्य रामदत्त भारद्वाज शास्त्री के घर में आज सुबह सार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें घर के सभी सदस्य दूसरी मंजिल […]
कांग्रेस नेता आशीष सैनी ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।
रिपोर्ट दीक्षा गुप्ता कांग्रेस नेता आशीष सैनी ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनेक मजबूत एवं विश्वसनीय पदाधिकारी हैं जिन्हें लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर विचार चल रहा है। ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष […]
यातायात नियमों के उलंघन पार फिर चला पुलिस का चाबुक l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lपुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों, गलत नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसरो, नाबालिगो द्वारा बिना वैध लाइसेंस के दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दें आदेश पर जनपद पुलिस लगातार कार्यवाही कार यातायात नियमों के पालन करने पार जुटी है […]