Uncategorized

बुग्गावाला पुलिस के हाथ लगी एक ओर कामयाबी, अवैध चरस के साथ 2 गिरफ्तार

बुग्गावाला पुलिस के हाथ लगी एक ओर कामयाबी, अवैध चरस के साथ 2 गिरफ्तार

         *ज़ाकिर गौड़*

बुग्गावाला/भगवानपुर
नवनियुक्त थाना अध्यक्ष अजय शाह के थाने की कमान सम्भालते ही क्षेत्र से क्राइम व नशा मानो बन्द ही हो गया है। एक के बाद एक नशा कारोबारियों पर कार्यवाही से जनता में ख़ुशी का माहौल है। तो वही नशा कारोबारी क्षेत्र से पलायन कर कर है।
अवैध कच्ची शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ टीम व बुग्गवाला पुलिस ने 1 पुरुष व 1 महिला अभियुक्ता को 740 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अभियान के अंतर्गत उनके मिशन को साकार करने के लिए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में नशीले पदार्थों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत एसटीएफ टीम व बुग्गावाला पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को रायघटी पुल से मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी कुड़कवाला थाना बुग्गावाला को 240 ग्राम अवैध सरस व हुसन्नारा पत्नी मोहम्मद इकबाल निवासी कुड़कावाला थाना बुग्गावाला को 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गणों के खिलाफ 125/22 धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाअध्यक्ष अजय शाह ने बताया की अभियुक्त गणों को न्यायालय में पेश किया गया है, वही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में

  1. STF निरीक्षक शरद चन्द्र गुसाई
  2. STF उप नि विकास रावत
  3. उप नि बुद्धि सिंह पंवार
  4. STF. ASI चिरंजीत सिंह
  5. STF कां० जयसिंह
  6. STF सुधीर केसला
  7. महिला का० नीता चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *