रिपोर्ट पहल सिंह राणा
मारपीट करने का आरोपी गंडासे के साथ किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने मारपीट करने के आरोपी को गंडासे के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार कोशिक उर्फ प्रिंस कुमार निवासी भीकमपुर जीतपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 24:12 2022 क़ो एक तहरीर विपक्ष गण नीरज पुत्र मुकेश कुमार निवासी गिद्धा वाली थाना खानपुर जिला हरिद्वार एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा एक राय होकर वादी के ऊपर गंडासे से हमला करने के संबंध में दाखिल तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत अपराध संख्या 2558 / 22 धारा 147 / 148/ 336/ 352 आईपी सी एवं 4 /25 आमर्स एक्स एक्स का अभियोग पंजीकृत किया गया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वादी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है