Haridwar News

अधिकारियो ने जूस पीला कर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया

बहादाराबाद सडक निर्माण की मांग करने पर गत 2 अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठे रोहालकी निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता अमित सिंघानिया को आज प्रशासनिक अधिकारियो ने जूस पीला कर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया l इस अवसर पर कानूनगो अमित कम्बोज ने कहा कि दो दिन में सडक का नवनिर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा l उस पर अमित ने कहा कि पहले भी प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दें कर उनका अनशन समाप्त करा दिया था लेकिन 5 माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक काम शुरू नहीं किया गया अब इस बात कि क्या गारंटी हैं कि प्रशासन दो दिन में काम शुरू कर देगा l सार्वजानिक निर्माण विभाग के जे. इ. राज कुमार ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा वे अपने साथ विभाग के ठेकेदार को लाए हैं जिन्हे काम दिखा दिया गया हैं कल सड़क के नाव निर्माण के लिए मशीने तथा अन्य आवशयक सामान आ जाएगा l यदि नहीं आया तो उसके लिए विभाग ही उत्तरदाई होगा l कानूनगो अनिल कम्बोज और सार्वजानिक निर्माण विभाग के साथ घंटो तक वार्ता के बाद दमाज सेवी अमित ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया और कानूनगो अनिल कम्बोज ने उन्हें जूस पीला कर हड़ताल समाप्त करवा दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *