बहादाराबाद सडक निर्माण की मांग करने पर गत 2 अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठे रोहालकी निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता अमित सिंघानिया को आज प्रशासनिक अधिकारियो ने जूस पीला कर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया l इस अवसर पर कानूनगो अमित कम्बोज ने कहा कि दो दिन में सडक का नवनिर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा l उस पर अमित ने कहा कि पहले भी प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दें कर उनका अनशन समाप्त करा दिया था लेकिन 5 माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक काम शुरू नहीं किया गया अब इस बात कि क्या गारंटी हैं कि प्रशासन दो दिन में काम शुरू कर देगा l सार्वजानिक निर्माण विभाग के जे. इ. राज कुमार ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा वे अपने साथ विभाग के ठेकेदार को लाए हैं जिन्हे काम दिखा दिया गया हैं कल सड़क के नाव निर्माण के लिए मशीने तथा अन्य आवशयक सामान आ जाएगा l यदि नहीं आया तो उसके लिए विभाग ही उत्तरदाई होगा l कानूनगो अनिल कम्बोज और सार्वजानिक निर्माण विभाग के साथ घंटो तक वार्ता के बाद दमाज सेवी अमित ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया और कानूनगो अनिल कम्बोज ने उन्हें जूस पीला कर हड़ताल समाप्त करवा दी l
Related Articles
फर्जी अस्पतालों की खैर नहीं, होगी अब सख्त कार्रवाई
फर्जी अस्पतालों की खैर नहीं, होगी अब सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय को दूरभाष पर श्रीमती पिंकी की मृत्यु के सम्बन्ध में उनके पति श्री भारत पुत्र स्व0 श्री धीर सिंह निवासी ग्राम डोसनी, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा डा0 ईश्वर पाल एवं डा0 पूजा, डा0 भीमराव अम्बेडकर चेरिटेबल हास्पिटल (ट्रस्ट), पुरकाजी रोड, […]
पथरी क्षेत्र के गांव जियापोता में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को गांव गांव ओर घर घर
पथरी क्षेत्र के गांव जियापोता में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को गांव गांव ओर घर घर तक ले जाने के उद्देश्यों को लेकर जियापोता गांव में गोष्ठी का आयोजन किया गया उन्होंने बाबा साहेब के शिक्षित बनो,संगठित रहो, और संघर्ष करो मूलमंत्र के माध्यम से समाज को जागृत करने का आह्वान किया […]
बिजली कटौती व जनपद में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर गैर भाजपा दलों के सभी 7 विधायक सरकार को घेरने की कोशिश में लग गए
बिजली कटौती व जनपद में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर गैर भाजपा दलों के सभी 7 विधायक सरकार को घेरने की कोशिश में लग गए हैं जिसे लेकर आज रुड़की में हुई बैठक l रुड़की। हरिद्वार जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर विपक्ष के सभी आठ विधायक एक मंच पर नजर आए और उन्होंने कहा […]