चमन लाल महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हर्बल फॉर्मूलेशन का शुभारंभ किया।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा। चमन लाल महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग मैं हर्बल फॉर्मूलेशन डेवलपमेंट पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए महा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने कहा कि आने वाला समय निश्चित रूप से हर्बल उत्पादों का समय है और इस क्षेत्र में एक उन्नत कैरियर की संभावनाएं विद्यमान है। उन्होंने कार्यशाला के आयोजकों को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉक्टर दीपा अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्र छात्राओं को एक अच्छे भविष्य की ओर ले जाने में सुरक्षित होते हैं और ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन होते रहना जरूरी है। कार्यशाला के आयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को विभिन्न हर्बल उत्पादों को बनाने की विधि और उनकी क्वालिटी चेक के विषय में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। कार्यशाला के पहले दिन च्यवनप्राश के निर्माण विधि और क्वालिटी चेक से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया की कार्यशाला के आगामी दिनों में विभिन्न हर्बल एवं मेडिसिनल उत्पादों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ इरफान डॉक्टर संजीव कुमार डॉक्टर नवीन त्यागी डॉ विनीत कुमार अनामिका चौहान डॉ विनीत कुमार डॉ अरविंद कुमार डॉ किरण शर्मा डॉ धर्मेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
आदित्य गौतम रमा भारती दीपक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।