सरकारी स्कूल में लाखों का सामान ले उड़े चोर। पुलिस जुटी चोरों की तलाश में।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा के हज्जरपुर गांव के सरकारी स्कूल में सेंधमारी कर चोर लाखों रुपए की कीमती सामान चुरा ले गए। प्रधानाचार्य ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के हज्जरपुर गांव के सरकारी स्कूल में रात को चोरों ने सेंधमारी कर एलसीडी, टीवी, कंप्यूटर, प्रिंटर, गैस सिलेंडर, व मिड डे मील बनाने के दो भिगोने चोरी कर लिए। घटना की जानकारी प्रधानाचार्य को सुबह स्कूल पहुंचने पर हुई विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है ।मामले को लेकर इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल ने बताया कि लंढौरा चौकी प्रभारी के छुट्टी पर जाने के कारण मामला उनकी जानकारी में नहीं है उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।