ई रिक्शा चालकों की समस्या को जल्द दूर करेंगे खानपुर विधायक।*👉 रिपोर्ट सद्दाम अली*
रुड़की* पुलिस प्रतिदिन ई-रिक्शा का चालान काट रहे थे। ई-रिक्शा चालक लगातार इससे परेशान थे। ई रिक्शा चालकों का कहना है पुलिस हर चौक चौराहे पर ई-रिक्शा का चालान कर देती थीं लगातार चालान कटने से परेशान ई- रिक्शा चालक अपनी समस्या लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार से मुलाकात की। जिसमे मामले का संज्ञान लेनें के साथ ही तत्काल माननीय विधायक उमेश कुमार ने एसएसपी हरिद्वार को फोन कॉल के ज़रिए चालान प्रकिर्या को रोकने के लिए कहा गया । जिस पर एसएसपी हरिद्वार ने ई रिक्शा पर हो रही कार्यवाही को आज से ही रोकने का आदेश जारी कर दिया । वही सभी ई-रिक्शा चालकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार वह एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का धन्यवाद किया। 10 दिन के बाद रुट मेप तैयार किया जाएगा ।