आंगन बाड़ी कार्यकत्रियोंका 6 दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शुरू l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
आईसीआईसीआई फाउंडेशन और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरिद्वार की सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं वह उनकी सहायक को वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग का शुभारंभ बहादराबाद के ब्लॉक ऑफिस के सभागार में किया गया| 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम बहादराबाद द्वितीय के विभिन्न सेक्टर की आंगनबाड़ियों के लिए कराया गया|
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में बिशन सिंह रावत (फाइनेंशियल एजुकेशन काउंसलर) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बैंकिंग सेवाएं सेविंग, निवेश, क्रेडिट, बीमा के महत्व आदि की जानकारी दी गई साथ में डिजिटल फ्रॉड में होने वाली धोखाधड़ी से बचने की , उपाय बताएं और साथ में राज्य व केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे बताया गया|
अमित सिन्हा (सेंटर मैनेजर) आईसीआईसीआई एकेडमी देहरादून आईसीआईसीआई एकेडमी के बारे में महिलाओं को जागरूक किया|
इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के( मैनेजर) अमित सिन्हा, बिशन सिंह रावत मनीष मित्तल बी डी ओ सुपरवाइजर गीतिका और अर्चना आदि उपस्थित रहे|