लंढौरा में पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर की ताबड़तोड़ छापेमारी।मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा रहा हड़कंप।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा। पुलिस ने मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालको में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने जहां दुकानों पर नशीली दवाइयां चेक की तो वहीं लाइसेंस आदि भी चेक किए। इसके साथ ही सभी दुकानों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाने की बात कही।
कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के कस्बा लंढौरा में रुड़की लक्सर मार्ग व मंगलौर मार्ग पर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान लंढोरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नशीली दवाइयों पर लगाम कसने के साथ उनके लाइसेंस आदि भी चेक किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि स्टोर पर रखने वाला स्टाफ प्रशिक्षित होना चाहिए उसके बाद फार्मा डिग्री होने के साथ दवाइयों का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी स्टोरों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया आज की कार्रवाई में कुल 20 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई जिनमें से बीस मेडिकल में से पांच मेडिकल संचालक नहीं मिल पाया जिसके बाद पांचो मेडिकल स्टोर को बंद करा गया। वही उसको बुला कर उसके प्रमाण पत्र चेक किए गए व दो मेडिकल बंद पाए गए।इन सभी बीस मेडिकल संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस जिला मुख्यालय को भेजी गई है। पुलिस टीम में: उप निरीक्षक, पुष्पेंद्र सिंह,को0 दिनेश शर्मा, को0 मनीष,को0 अरुण चमोली,को0 संजय सिंह, आदि पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।