अलग-अलग मामलों में माननीय न्यायालयों से वंचित चले पांच वारंटी गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने माननीय नयायालो से फरार चल रहे 5 वारंटीयों को को धर दबोचाl लक्सर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्ति माननीय न्यायालयों से वंचित चले थे जिनके माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे जिनकी धरपकड़ के लिए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर कनिo पंचम, कनि o देवेंद्र, म का रितु शर्मा, कांस्टेबल मनदीप, कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल हमीद , कांस्टेबल शूरवीर आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा निम्नलिखित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया नंबर 1 सोनू पुत्र इब्राहिम निवासी सुल्तानपुर लक्सर ( मामला दहेज ) 2 मुकर्रम अली पुत्र इब्राहिम निवासी सुलतानपुर आदमपुर ( मामला दहेज )3, शकील पुत्र यासीन निवासी बसेड़ी खादर लक्सर धारा 138 एन आई एक्ट के मामले में,4, एहसान पुत्र हाशिम निवासी नगला किताब लक्सर धारा 138 एन आई एक्ट के मामले में हरिद्वार,5, श्रीमती साजिदा पत्नी इब्राहिम निवासी सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर मामला दर्ज आदि अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया है जिनको आज निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
महात्मा गांधी जयंती से पूर्व किया स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम
रिपोर्ट पहल सिंह महात्मा गांधी जयंती से पूर्व किया स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम खानपुर लक्सर तहसील क्षेत्र के भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुरर मे रविवार दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी जयंती से पूर्व स्वच्छता संबंधी श्रमदान कार्यकर्म आयोजित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार तथा खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर के आदेश अनुसार समस्त […]
चोरी के माल सहित दो दबोचे l
चोरी के माल सहित दो दबोचे lरिपोर्ट महिपाल शर्मा lबहादराबाद पुलिस ने बीते कल जय श्री पालीमर प्रा. लिमिट कंपनी से मेटिरियल चोरी का मुकदमा दर्ज़ कराया था l पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ करने के बाद चोरो की गिरफ़्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली और पुलिस ने कंपनी […]
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम मनाई,
रिपोर्ट पहल सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम मनाई, खानपुर से 2 अक्टूबर सन 2023 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को बड़े धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल […]