बहादराबाद 5 अप्रैल ( महिपाल ) बहादराबाद से अलीपुर गांव की ओर जाने वाली रोड पर एक गन्ने से भरा ट्रक 11हजार की बिजली की लाइन में टकरा गया। गन्ने से भरे ट्रक के बिजली की लाइन से टकराने से तारों से चिंगारी उठ पड़ी। जिससे गन्ने के ट्रक में आग लग गई। गन्ने के भरे ट्रक में आग लगने से राहगीरों के शोर-शराबे से ट्रक चालक ने आनन-फानन में ट्रक को रोका। और उसके ऊपर जाकर पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगा। लेकिन सुलगती आग पर काबू नहीं पाया गया। और चलती हवा में आग तेजी से सुलगती चली गई। जिस कारण रोड पर चलने वाले राहगीरों में हड़कंप मचा रहा। वही आग पर काबू पता ना देख, ट्रक चालक ने ट्रक को पानी की व्यवस्था के पास ले जाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी की बौछार कर सुलगती आग पर काबू पाया है। अगर सही समय पर सुलगती आग पर काबू ना पाया जाता, तो कोई बड़ी घटना भी कर सकती थी। वहीं अगर बात की जाए तो सीजन में गन्ना सेंट्रो से ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रालियों में अवरलोड गन्ना भरा जाता है। और ट्रैक्टर ट्राली और ट्रकों में ईतना गन्ना भरा जाता है कि यह वाहन पुरी रोड को घेर कर चलता है। और ऊंचाई भी बहुत ज्यादा होती है जिससे बिजली के तारों में टकराने की संभावना भी रहती है यहां तक रोड को घेरकर चलते इन वाहनों को देख कर बराबर से गुजरने वाले मुसाफिरों की धड़कनें भी बढ़ जाती है। जिस कारण कोई ना कोई आए दिन दुर्घटना घटती रहती है। लेकिन ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर कोई भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है। जिसका खामियाजा लगातार आमजन को भुगतना पड़ता है। शासन प्रशासन को इस ओर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। जिससे राहगीर सड़कों पर चलते अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
Related Articles
चोलाई नामक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा का प्रचार किया गया
बहादराबाद फायर स्टेशन सिडकुल की फायर यूनिट ने अग्निशमन अधिकारी हरीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सिडकुल की कंपनियों आई टी सी प्राइवेट लिमिटड, नेचर एवं चोलाई नामक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा का प्रचार किया गया l इस अवसर पर फायर यूनिट ने कंपनियों के कर्मचारियों और अधिकारियो को आग लगने की स्थिति में आग […]
भीषण गर्मी एवं गंगा दशहरा पर जगह जगह लोगों ने छबील लगा कर राहगीरी को मीठा जल पिलाया
भीषण गर्मी एवं गंगा दशहरा पर जगह जगह लोगों ने छबील लगा कर राहगीरी को मीठा जल पिलाया और दशहरे पर पुण्य कमाया l क्षेत्र कि शिक्षण संस्था एन्जल्स एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी बहादराबाद की प्रधानाचार्य रश्मि चौहान ने भी बहादराबाद जवालापुर रोड पर राहगीरों को रूह अफजा शरबत वितरित किया l इस कार्य में कालेज […]
नवरात्रो के पवित्र दिनों में यहां कि प्रसिद्ध श्री राम कुटिया
माहिपाल शर्मा नवरात्रो के पवित्र दिनों में यहां कि प्रसिद्ध श्री राम कुटिया पर आज सुन्दर कांड का संगीतमय पाठ किया गया जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं ने प्रतिभाग किया l उल्लेखनीय है कि इन दिनों मंदिरों में भगवती दुर्गा के नवरात्रो में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं, गत दो साल कि कोरिना […]