laksar news

लोहे की अंगल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

लोहे की अंगल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने भारत आयल वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड ( कचरा फैक्ट्री ) कुआं खेड़ा से लोहे के एंगल चोरी करके ले जाते हुए अभियुक्त मोनू कश्यप पुत्र रामकुमार कश्यप निवासी टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की वादी परवेज आलम पुत्र जफरुद्दीन निवासी ऑपरेशन मैनेजर भारत आयल वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कुआं खेड़ा, कोतवाली लकसर जिला हरिद्वार तहरीर मिली थी कि जिसकी तहरीर पर अभियुक्त को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त मोनू कश्यप को माननीय न्यालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *