लोहे की अंगल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने भारत आयल वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड ( कचरा फैक्ट्री ) कुआं खेड़ा से लोहे के एंगल चोरी करके ले जाते हुए अभियुक्त मोनू कश्यप पुत्र रामकुमार कश्यप निवासी टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की वादी परवेज आलम पुत्र जफरुद्दीन निवासी ऑपरेशन मैनेजर भारत आयल वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कुआं खेड़ा, कोतवाली लकसर जिला हरिद्वार तहरीर मिली थी कि जिसकी तहरीर पर अभियुक्त को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त मोनू कश्यप को माननीय न्यालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
अवैध छुरे सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार। लक्सर रेलवे पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को आवेद छुरे सहित गिरफ्तार किया है।
अवैध छुरे सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार। लक्सर रेलवे पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को आवेद छुरे सहित गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार एक संयुक्त अधिकारी व कर्मचारी गणों की टीम का गठन किया गया जिसमें एसपीसी सुशील कुमार कनि सोनू कुमार भगत सिंह अपराधों की रोकथाम […]
एसडीएम को पत्र देकर की जहरीला पदार्थ डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
एसडीएम को पत्र देकर की जहरीला पदार्थ डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर आदि के ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर की जहरीला पदार्थ डालकर मछली व अन्य जीव जंतु मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई मांग की , प्रतापपुर के ग्रामीणों के द्वारा उप जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि हमारे […]
जर्जर हालत में विद्युत लाइन, डर के साए में जी रहे ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन।
जर्जर हालत में विद्युत लाइन, डर के साए में जी रहे ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन।लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी विद्युत लाइन के कारण ग्रामीण डर के साए में जीने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों ने एसडीओ भट्टी पुर को शिकायत पत्र देकर विद्युत लाइन का नवनीकरण […]