रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध देसी शराब के साथ 01 व्यक्ति को दबोचा
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि” के क्रम में मादक पदार्थों केअवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में चेतक कर्म0गणो द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 4.1.23 को अभियुक्त कुलवंत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी मकान नंबर 57 विष्णु लोक कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार से 40 पव्वे देशी शराब दबंग मार्का नाजायाज को कब्जे में रखने व बेचने के जुर्म में अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 4/23धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
*गिरफ्तार अभियुक्त *
- कुलवंत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी मकान नंबर 57 विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
40 पव्वे देसी शराब दबंग मार्का
पुलिस टीम
1 कांस्टेबल 678रविंद्र बिष्ट
2 कांस्टेबल706 दिनेश नेगी