रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
दिनांक 04.01.2023 को सिडकुल पुलिस द्वारा स्थान शनि देव मंदिर वाली गली के पास रोशनाबाद से (1) अभिषेक पाल पुत्र पप्पन पाल निवासी ग्राम बावरी शामली थाना बावरी जिला शामली उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष (2) राजा पुत्र महेन्द्रपाल निवासी मोहल्ला जाटान सिटी बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष हाल निवासी ब्रह्मपुरी मोहल्ला नियर डैन्सो चौक थाना सिडकुल जिला हरिद्वार (3) अजय पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम गणेशपुर पोस्ट लभारी थाना सिरोली जनपद बरेली उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष हाल निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार (4) रोहित पुत्र रविन्द्र सिह निवासी ग्राम व पोस्ट-गड़िया सैनी थाना शहजहाँपुर जनपद बरेली उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष हाल निवासी रोशनाबाद टंकी के पास मीनू का मकान थाना सिडकुल जिला हरिद्वार (5) पीतम सिंह पुत्र हरज्ञान सिंह निवासी खनवाला गाँव पोस्ट हबीब वाला थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी रोशनाबाद बाजार से आगे सुन्दर के मकान पर रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वाल उम्र 30 वर्ष (6) निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गाँव व पोस्ट गंज थाना बिजनौर सिटी जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी शनि देव मन्दिर के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र- 35 वर्ष को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्चा, गत्ता व 4050 रुपये नगद सहित धर दबोचा, जिनके खिलाफ थाने पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।
पुलिस टीम-
1-30नि0 विकास रावत 2-का0 1026 संदीप सिंह
3-का0543 बिरेन्द्र चौहान
4-का0640 जितेन्द्र
5-का0 815 विक्रम सिंह