Uncategorized

शांति भंग करने पर पुलिस टीम ने 4 अभियुक्तों को धारा 151 C.R.P.C. के तहत हिरासत में लिया

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

लड़ाई झगड़े सम्बन्धी प्रकरण में पुलिस टीvम ने 151 C.R.P.C. के तहत की कार्यवाही, 04 आरोपी दबोचे

कोतवाली रानीपुर

दिनांक 05.01.2023 को रानीपुर क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने पर पुलिस टीम ने 04 अभियुक्तों को धारा 151 C.R.P.C. के तहत हिरासत में लेकर विधिसम्मत कार्यवाही की गईl

अभियुक्त का विवरण-

  1. दीपक पुत्र उदयवीर निवासी टिबड़ी रानीपुर
    2.दीपक पुत्र मदन निवासी टिबड़ी रानीपुर
    3.अनुज चौधरी पुत्र जगपाल चौधरी निवासी b-59 न्यू शिवालिक नगर रानीपुर
    4.सोनू चौधरी पुत्र सतपाल निवासी गली नंबर 7 टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर

पुलिस टीम
1- कां0 719 विपिन कुमार
2- कां0 1131 अनिल राणा
3- कां0 पंकज देवली
4- कां0 जितेंद्र चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *