मकर सक्रांति पर्व को देखते हुए पुलिस ने चायनीज माँझे की बिक्री रोकने को की छापेमारी l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
मकर संक्रांति पर के मद्देनजर लोगों द्वारा की जाने वाली पतंग बाजी में इस्तेमाल किये जाने वाले चाइनीज मांझा से चोटिल होने वाले पशु पक्षी तथा मानव जन की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार बहादराबाद पुलिस के द्वारा समस्त बाजार क्षेत्र में पतंग विक्रेताओ की दुकानो में चैकिंग अभियान चलाया गया तथा सभी विक्रेताओं को चाईनीज मांझे से होने वाले नुक़सान के संबंध में अवगत कराया गया इस दौरान एक व्यक्ति रविंद्र सिंह निवासी बहादराबाद कस्बा थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जिसके पास से 60 चरखी चाइनीज मांझा बरामद हुआ l जिस पर बहादराबाद पुलिस ने चाइनीज मांझे को मौके पर आग लगाकर समाप्त करने के साथ-साथ बेचने वाले के खिलाफ चालान करने के अंतर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार किया गया तथा सभी से चाईनीज मांझे को बिक्री ना करने की सख्त हिदायत की गई।