लक्सर पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने वारंटीयों के खिलाफ गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जिसकी धरपकड़ के लिए कोतवाल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर कांस्टेबल अजीत, महिला होमगार्ड प्रीति आदि की टीम बनाई गए जिनके द्वारा छापेमारी कर वारंटी अभियोक्ता श्रीमती गुलशन पत्नी फुरकान निवासी सुलतानपुर आदमपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार क़ो ग्राम भिककमपुर से गिरफ्तार किया गया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा एक वारंटी अभीयुक्ता श्रीमती गुलशन को ग्राम भिककमपुर से गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय के द्वारा गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए थे उक्त महिला को आज निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मैं बीजेपी की ओर से हो सकता है मुस्लिम बड़ा चेहरा क्या बीजेपी विधान सभा उपचुनाव में अब के किसी मुस्लिम को देगी अवसर
रिपोर्ट सलीम फारुकी क्या मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मैं बीजेपी की ओर से हो सकता है मुस्लिम बड़ा चेहराक्या बीजेपी विधान सभा उपचुनाव में अब के किसी मुस्लिम को देगी अवसरआपको बता दे बीजेपी हमेशा से ही मंगलौर विधानसभा सीट से हिंदू समुदाय को ही टिकट देती आ रही है और बीजेपी को हरबार हार का […]
आवाम ए हिन्द पार्टी ने भी मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भरी हुक्कार
आवाम ए हिन्द पार्टी ने भी मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भरी हुक्कार मीरापुर विधानसभा के कस्बा जानसठ मे आवाम-ए-हिंद पार्टी एवं मज़दूर किसान युनियन पार्टी की भव्य मीटिंग का आयोजन आवाम-ए-हिंद पार्टी एवं मज़दूर किसान युनियन पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी , प्रदेश कमेटी, जिला प्रभारी,युवा मोर्चा कमेटी , महिला मोर्चा कमेटी, आईटी सेल कमेटी, […]
रुड़की ब्लड सेंटर होली मिलन के अवसर पर निदेशक अखिल सैनी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्ट यतेंद्र सैनी रुड़की ब्लड सेंटर होली मिलन के अवसर पर निदेशक अखिल सैनी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वराज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात गोयल स्वराज फाउंडेशन के फाउंडर अनिल पाराशर आशीष सैनी समर्पण फाउंडेशन से सुमित भारद्वाज चेतन तायल समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश यादव ऑल इंडिया ब्लड डोनर के […]