पाच हजार का इनामी गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने ₹5000 के इनामी अभियुक्त को जौनपुर से गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार महोदय के निर्देशन पर जनपद में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया जिस पर मुखबिर सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दिलशाद पुत्र मूनफेत निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को ग्राम जौनपुर से गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ मुo अoसo 909 /22 धारा 326 भादवी में लगातार फरार चल रहा था जिसकी धरपकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक लकसर, उo निo अंकुर शर्मा, उo निo मनोज नैटियाल, उo निo अहसान अली sog, कानिo अनिल व् कानिo यशपाल आदि टीम के द्वारा ग्राम जैनपुर से गिरफतार किया है जिसको नियमानुसार मानीय न्यालय के समक्ष पेस किया जा रहा है
Related Articles
ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर पुलिस ने किया सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों कि मीटिंग का आयोजन l
ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर पुलिस ने किया सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों कि मीटिंग का आयोजन lलक्सर कोतवाली में बकराईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार के आगमन क़ो लकसर क्षेत्र के सर्व समाज के मुख्य लोगों को बुलाकर पुलिस के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया है मीटिंग में कभी को हिदायत […]
लकसर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर 09 अभियुक्तगण की निगरानी तथा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु खोली गई हिस्ट्रीशीट
लकसर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर 09 अभियुक्तगण की निगरानी तथा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु खोली गई हिस्ट्रीशीट09 अभियुक्तो के क्रियाकलापों पर रखी जाएगी कडी नजर* कोतवाली प्रभारी लक्सर अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्रान्तर्गत अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति के लिए […]
श्री गुरुतेगबहादुरजी के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
श्री गुरुतेगबहादुरजी के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रिपोर्ट महिपाल शर्मा l संगोष्ठी के मुख्य fअतिथि निर्मल पंचायती अखाड़ा के पीठाधीश्वर महंत ज्ञानदेव जी महाराज ने कहा कि सनातन परम्पराओं के सम्मान लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है, गुरुतेग बहादुर जी ने देश […]