कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप।भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान।
👉रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण देश की आर्थिक व्यवस्था लगातार खराब हो रही है जिसके चलते गरीब, मजदूर, और किसान समेत हर वर्ग के लोग परेशान हैं कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में जनसैलाब को देख केंद्र की भाजपा सरकार की घबराहट बढी हुई है। लंढौरा में कांग्रेस कार्यकर्ता सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है। आरोप लगाया कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठा है लगातार देश की आर्थिक हालत गिर रही है।
महंगाई चरम सीमा पर है इसके बाद भी भाजपा की केंद्र सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जनता को धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है। कहां की जोशीमठ में कई साल से मकानों में दरारे पड़ रही है। कहा कि मीडिया और कांग्रेस पार्टी ने इस समस्या को लेकर सरकार को जगाया है। पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राज्य सरकार ध्रुवीकरण कर हल्द्वानी को बर्बाद करने पर तुली हुई है। कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में ईमानदारी का फैसला दिया है। कार्यक्रम मैं मौजूद! विधायक ममता राकेश, विधायक वीरेंद्र जाति, विधायक रवि बहादुर, सतपाल ब्रह्मचारी, चौधरी राजेंद्र सिंह, मीर हसन, शमशाद, आसिफ, डॉ. आजम, मुस्तकीम, तहसीन, सपना, अयूब, आदि लोग मौजूद रहे।