अवैध खनन की सूचना पर पुलिस की छापेमारी 5 बूगियो सहित एक ट्रैक्टर ट्राली सीज l लक्सर पुलिस ने रामपुर राय घड़ी भीकमपुर/ सुल्तानपुर मैं चोरी चुपके कड़ी ठंड व कोहरे की आड़ में गंगा नदी से कुछ लोग बुग्गी व् ट्रैक्टर ट्रॉली से चोरी चुपके से खनन करने वालों को पांच बुग्गी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन मै सीज क्या गया है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग सर्दी व कोहरे का फायदा उठाकर खनन कर मोटी कमाई कर रहे हैं जिसकी धरपकड़ के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक अशोक रावत चौकी प्रभारी भीकमपुर, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, हेड कांस्टेबल सुधीर, कनि जगत व् कनि अनिल आदि की टीम बनाई गई जिनके द्वारा छापेमारी कर पांच बुग्गी व ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर सीज किया गया है जिनकी अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट श्रीमान उप जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेरित की जा रही है उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है उन्होंने ग्राम वासियों को बताया कि अवैध खनन करने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को दें जिसे वक्त रहते हुए कार्रवाई की जा सके
Related Articles
अभियुक्त के विरूद्ध की गई जिला बदर की कार्रवाई l
अभियुक्त के विरूद्ध की गई जिला बदर की कार्रवाई l लक्सर शुक्रवार 31,3, 20 23 गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत अपराधी अमरीश पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई करते हुए अमरीश पुत्र विजयपाल को जनपदीय सीमा से बाहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश छोड़ा गया तथा […]
स्कूलों में तिरंगे को फहराने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं,
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lस्काउट एंड गाइड द्वारा आजादी के अमृत उत्सव पर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों में तिरंगे को फहराने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, l प्रादेशिक मुख्यालय देहरादून के आदेश पर स्काउट एंड गाइड के ब्लॉक, जिला अधिकारी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में अधिकारियो व कर्मचारियों सहित स्कूली बच्चों को धव्ज फहरने की […]
सिडकुल हरिद्वार के विभिन्न कंपनियों में चल रहे हैं अलग-अलग विवादों को हल करने के संदर्भ में संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार के प्रतिनिधि श्रम विभाग में उपश्रमायुक्त हरिद्वार से मिले-
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lसिडकुल हरिद्वार के विभिन्न कंपनियों में चल रहे हैं अलग-अलग विवादों को हल करने के संदर्भ में संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार के प्रतिनिधि श्रम विभाग में उपश्रमायुक्त हरिद्वार से मिले- संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार जो भेल मजदूर ट्रेड यूनियन,इंकलाबी मजदूर केंद्र, फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी, देवभूमि श्रमिक संगठन […]