NH-74 पर पंचर बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या l
उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर में सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई, NH-74 पर पंचर बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह जब मृतक युवक की मां मौके पर पहुंची तो खून पसरा देखकर चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी। आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की तफ्तीश की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
गदरपुर के ग्राम मसीत निवासी फरमान 19 साल पुत्र स्वर्गीय जहूर अहमद की घर के पास ही NH-74 पर चांद मुस्लिम नाम से होटल व होटल से लगी बाइक पंचर की दुकान है।
फरमान बाइक पंक्चर बनाता था और छोटे भाई 16 वर्षीय अकील के साथ दुकान में सो जाता था। जबकि उसके दो बड़े भाई घर में परिवार के साथ सोते हैं। चारों भाई का संयुक्त परिवार है।
मंगलवार सुबह करीब चार बजे फरमान की मां रफीकन घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए होटल पहुंची तो दुकान में खून से लथपथ फरमान पड़ा था।
रफीकान के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। देखा कि अरमान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। पास में कारतूस के दो खोखे बरामद हुए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। फरमान चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। वहीं पुलिस गोली मारकर हत्या करने की वजह पता करने में जुटी हुई है।