शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने पर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार l पुलिस के मुताबिक भूरनामोड पर लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त हुई जिसमें वादी चंदन पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम भूरना लक्सर जिला हरिद्वार के द्वारा अभियुक्त शुभम पुत्र धर्मवीर निवासी दाब की कला लक्सर जिला हरिद्वार व् अन्य तीन के विरुद्ध एनसीआर नंबर 03/ 23 धारा 323 भदवीo पंजीकृत कराया था l उपरोक्त प्रकरण को लेकर शुभम द्वारा वादी चंदन के साथ लड़ाई झगड़े पर उतारू था l जिस पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंचकर शुभम को समझाया गया लेकिन वह नहीं माना और झगड़ा फसाद करने पर उतर आया l तथा दूर से सूचना ग्राम रणपुरा में परिवारिक मामले को लेकर लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंच गए l जहाँ अब्दुल रहमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम मंसूरा लक्सर जिला हरिद्वार को बहुत समझाया गया हो लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए l जिससे उपरोक्त दोनों सूचनाओं में दोनों व्यक्तियों को किसी संगे अपराध किए जाने की दृष्टिगत देखते हुए अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगाl जिन को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम कनिo मनोज वर्मा, कनिo शुरवीर, कनिo अनूप पोखरियाल व् कनिo वीरेंद्र आदि शामिल रहे
Related Articles
आईजी गढवाल अपराध समीक्षा ने हरिद्वार पहुँच कर किया औचक निरक्षण।
आईजी गढवाल अपराध समीक्षा ने हरिद्वार पहुँच कर किया औचक निरक्षण। रिपोर्ट महिपाल शर्मा उन्होंर ऑफिसर्स को अपराधियों की कुंड़ली खंगालने एवं स्वयं सर्किल में थानावार समीक्षा के दिए निर्देश आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल द्वारा हरिद्वार पहुंचकर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जनपद के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ जनपद की अपराध समीक्षा करते हुए […]
पीठ का ठेका करने पर हुआ विवाद खड़ा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l बहादराबाद। जिला पंचायत द्वारा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर पीठ का ठेका करने पर विवाद खड़ा हो गया है। सुल्तानपुर मंत्री के ग्राम प्रधान में जिला पंचायत को पत्र लिखकर ठेके प्रक्रिया पर आपत्ति उठाई है । 31 मार्च को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बहादराबाद में […]
पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन ‘सौमित्रेयनिदानम्’ का समापनl
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन ‘सौमित्रेयनिदानम्’ का समापनl आयुर्वेद सर्वाधिक प्राचीन, वैज्ञानिक व प्रामाणिक चिकित्सा पद्धति: आचार्य बालकृष्णl सौमित्रेयनिदानम् शास्त्रीय शैली में लिखा प्रमाणिक ग्रंथ : आचार्य जी 2000 वर्ष पूर्व के आयुर्वेद और वर्तमान समय के आयुर्वेद की कड़ी को जोड़ने का कार्य ‘सौमित्रेयनिदानम्’ के माध्यम से […]