Uncategorized

4 वर्ष पूर्व बना पशु सेवा केंद्र आज तक है बंद, पशु पलकों क़ो नहीं मिल रही चिकित्सा की सुविधा l

*रिपोर्ट पहल सिंह राणा*

4 वर्ष पूर्व बना पशु सेवा केंद्र आज तक है बंद, पशु पलकों क़ो नहीं मिल रही चिकित्सा की सुविधा l लक्सर क्षेत्र के बाकरपुर रंणजीतपुर गांव में लगभग 4 वर्ष पूर्व क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए तथा पशु चिकित्सा का क्षेत्र बड़ा होने की वजह से सरकार द्वारा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु सेवा केंद्र बाक़्करपुर ब्लाक लकसर जिला हरिद्वार के नाम से पशु सेवा केंद्र खोला गया था जो आज तक बंद पड़ा हुआ है पशु पालकों का आरोप है कि इस 4 साल पुराने बने पशु सेवा केंद्र बाकरपुर मे आज तक कोई डॉक्टर नहीं आया है यह केंद्र जब से बना है आज तक बंद ही पड़ा है ग्राम वासियों का आरोप है कि हमें अपने पशुओं का इलाज प्राइवेट डॉक्टर द्वारा कराना पड़ता है जो कि हमें बहुत महंगा पड़ता है हमारे पशुओ की लंपिक बीमारी के कारण झूला झूलन कर मौत हुई है लेकिन यहां पर कोई सरकारी डॉक्टर देखने तक नहीं आया और तो और हमें अपने पशुओं को गर्भधान करवाने के लिए पशु चिकित्सा केंद्र रायसी या फिर सुल्तानपुर ले जाना पड़ता है जो हमारे से बहुत दूर पड़ता है या फिर हमें मजबूर हो कर गांव में घूम रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर से ही कराना पड़ता है पशु चिकित्सा अधिकारी रायसी डॉक्टर अमित कुमार का कहना है कि हमारे पशु चिकित्सा की और से जो पशु चिकित्सा केंद्र क्षेत्रा अंतर गत जो संस्था खुली है वह बाकरपुर के नाम से खोला गया है उसका भवन तो तैयार है लेकिन कोई तैनाती अभी तक नहीं की गई है l जो पशु पालक है वह पशु चिकित्सा केंद्र निरंजनपुर खुला है जो वहां दिखा सकते हैं उन्होंने यह भी कहा है कि संस्था दूर होने की वजह से हो सकता है कि किसी प्राइवेट डॉक्टर को दिखा लेते होगे l अब देखना यह है कि यहां किसी डॉक्टर की पोस्टिंग होती है या फिर यह लाखों रुपए की कीमत का पशु केंद्र मात्र इमारत बन कर ही खड़ा रहेगाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *