लेपटॉप चोरी की अभियुक्त को सिडकुल पुलिस ने लखीमपीर खीरी से गिरफ़्तार किया l
बहादराबाद 17 जनवरी ( महिपाल )
गत 14 जनवरी को देवेन्द्र पुत्र रघुवंश निवासी महादेवपुरम – सिडकुल हरिद्वार ने थाना सिडकुल में लिखित तहरीर देकर बताया कि नियति रस्तौगी C/O नीरज रस्तौगी निवासी लखीमपुर खिरी उत्तर प्रदेश द्वारा फैसिलिटी आई एस एस मैनेजमेंट, निकट होटल गोल्डन विलेज महादेवपुरम के आफिस से 02 लैपटॉप चोरी किये हैं l पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभी अभी अभी अभिउक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी महिला कि गिरफ़्तारी के लिए एक टीम को लखीमपुर खीरी रवाना किया l सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0 26/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था। चोरी किये लैपटॉप की बरामदगी हेतु थाना सिडकुल से एक टीम गठित कर लखीमपुर खीरी रवाना किया गया। दिनांक 16.01.2023 को पुलिस टीम द्वारा स्थान गढ़ी रोड थाना क्षेत्र फूल बेहड़ जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से मुकदमे मे नामजद महिला नियति रस्तोगी पत्नी नीरज रस्तोगी निवासी गढ़ी रोड थाना क्षेत्र फूल बेहड़ जनपद लखीमपुर खीरी उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष को चोरी किये गये 02 लैपटॉप के साथ धर दबोचा गया एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामद लैपटॉप की कीमत करीब 80000/रु0 है।
1.