थाना पथरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 20 लीटर कच्ची शराब एवं 6 मोटरसाइकिल की बरामद
कच्ची शराब तस्कर भी आया गिरफ्त में 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद
थाना पथरी
अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान 02 अभियुक्तों को अवैध सट्टा सामग्री के साथ दबोचा मौके से फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। साथ ही मौके से 06 मोटर साईकिल बरामद की गई।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अशरफ पुत्र अजगर निवासी अंबूवाला, पथरी
2- अनुज पुत्र ईशम सिंह निवासी झाबरी, पथरी
बरामदगी
06 बाइक
सट्टा सामग्री, नगदी
फरार अभियुक्त
1- राजू पुत्र पप्पू निवासी झाबरी, पथरी
2- अनूप निवासी उपरोक्त
3- कल्लू निवासी धनपुरा, पथरी
इसके अतिरिक्त नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर 01 अभियुक्त को 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सलोकचंद पुत्र किमतीलाल निवासी सहदेवपुर, पथरी
फरार अभियुक्त
1- दीपक पुत्र पप्पू निवासी सहदेवपुर, पथरी
2- रानू पुत्र पवन निवासी उपरोक्त