फिर चली आम के पेड़ो पर कुलाहड़ी, काट डाले फलदार पेड़ l
बहादराबाद 22 जनवरी ( महिपाल )
क्षेत्र में उद्यान विभाग की लापरवाही के चलते लगातार फलदार पेड़ो काे कटा जा रहा है, आज भी हाइवे के किनारे आम के बाग पर कुलाहड़ी चला कर फलदार पेड़ो को काट दिया गया है l वन विभाग के अधिकारी मासूम अली ने बताया कि 10 पेड़ो को काटने की अनुमति विभाग ने बाग के मालिक को दी थी जिसकी अाड़ में 14 पेड़ काट लिए गए हैं, शिकायत मिली है l लकड़ी ठेकेदार एवं बाग मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आम के बागो पर कुलाहड़िया चला कर उन्हें काटा जा रहा है, ऐसे पेड़ जो हर वर्ष फल की पैदावार दे रहे थे, उद्यान विभाग इस अवैध कटान में शामिल होता है, शिकायते मिलने पर भी उद्यान विभाग केवल मुकदमे दर्ज़ करने की बात कह कर मामले को ठन्डे बास्ते में डाल देता है, देखना होगा कि क्या उद्यान विभाग अपनी कार्य शैली को बदल कर क्षेत्र में बचे बागो की रक्षा कर पाता है अथवा उन्हें भी लकड़ी माफियाओ का शिकार बनते हुए देखता रहेगा l