फार्मा कंपनी में लगी आग पर पाया काबू l
बहादराबाद 24 जनवरी ( महिपाल )
फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि ओम साई फार्मा नामक कंपनी में आग की सूचना है, जिस पर फायर स्टेशन से स्टेशन प्रभारी आनंद सिंह नेगी के नेतृत्व में एक फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, आग सेक्टर 11, प्लाट नम्बर 30 स्तिथ ओम साई फार्मा में प्रिंटिंग एरिया में मशीन में लगी थी जिसे कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा फायर एक्सटिंगशर कि सहायता से काबू पाने का प्रयास किया ज रहा था, फायर यूनिट ने कंपनी के हाइड्रेंट से पानी की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया और एक बड़ी दुर्घटना से पूर्व ही आग को रूप से बुझनेके बाद और आवश्यक निरीक्षण और दिशा निर्देश देने के बाद फायर यूनिट फायर स्टेशन वापस आयी।
अग्निकांड में गए अधिकारियो में
स्टेशन प्रभारी आनद सिंह कश्मीर सिंह, महेश पुरोहित,मनोज बुटोला, विनोद प्रसाद शामिल रहे l