कलियर पुलिस ने नशा तस्कर तो किया गिरफ्तार और एक गोदाम से भारी मात्रा में पकड़ा नशे का जखीरा आपको बता दें ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को आगे बढ़ाते हुए कलियर पुलिस ड्रेस विभाग एलआईयू की संयुक्त टीम ने नई बस्ती पिरान कलियर से एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित वह नशीली गोलियां वह कैप्सूलबरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है पकड़े गए आरोपी के गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुनेद निवासी बुड्ढा हेड़ी बताया और कलियर पुलिस गांव मोहल्ला में चौपाल लगाकर क्षेत्र की जनता को जागरूक कर रही है फिर भी मौत के सौदागर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं जबकि कलियर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं जिससे नशा तस्करों में दहशत का माहौल है हालांकि कलियर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन कुछ नशा तस्कर अभियान को पलीता लगा रहे हैं एक दर्जन के करीब नशा तस्करी स्मैक मेडिकल नशे की तस्करी कर युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं सूत्रों से पता चला है कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में एक दर्जन के करीब बड़े-बड़े मगरमच्छ है जो नशे के काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं कलियर में ड्रग्स विभाग ने रेवड़ी की तरह बांट रखे हैं मेडिकल लाइसेंस मेडिकल की आड़ में चला रहे हैं क्लीनिक आठवीं पास वह नाबालिक बच्चों को अक्सर मेडिकल पर इलाज करते देखा जा सकता है कहने को कलियर में तीन दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर है लेकिन डॉक्टर जीरो है कलियर में इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर वह मेडिकल स्वामी क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ और जब चेकिंग के लिए टीम आती है तो मेडिकल स्वामी अपने मेडिकल स्टोर बंद कर कर चले जाते हैं और कलियर पुलिस ने नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा हुआ है और पुलिस टीम में ड्रग्स अधिकारी मानवेंद्र सिंह राणा थानाध्यक्ष कलियर जहांगीर अली नवीन नेगी इलियास अली जमशेद अली सोनू कुमार राहुल नेगी एलआईयू एसआई राजेंद्र राय हनीफ अमित गिरी आदि
Related Articles
कोतवाली रानीपुर ने एक शातिर लुटेरे को धर दबोचा”
“कोतवाली रानीपुर ने एक शातिर लुटेरे को धर दबोचा” बीते कल रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 01 स्थित एस0बी0आई0 पार्क के पास दो बाईक सवारो द्वारा वादिया श्रीमती महेश्वरी शाह पत्नी स्व0 आनन्द लाल नि0 डी-107 शिवालिक नगर, रानीपुर हरिद्वार का बैंग छीनकर भाग गये, जिसमें रेडमी फोन, आधार कार्ड, पासबुक आदि सामान था । उक्त घटना […]
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची आदर्श नगर रुड़की , भाजपा शासन में आम लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ- डॉ निशंक
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची आदर्श नगर रुड़की , भाजपा शासन में आम लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ- डॉ निशंक संवाददाता सोमवीर सैनी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा विधानसभा रूड़की में आदर्श नगर में पहुंची, इस अवसर पर हरिद्वार के यशस्वी सांसद डॉक्टर निशंक ने कहा कि भाजपा सरकार अंतोदय की भावना के […]
लक्सर पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के एक कार्यक्रम
रिपोर्ट सोमवीर सैनीलक्सर पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के एक कार्यक्रम लक्सर शुगर मिल में जाना हुआ जिस पर पत्रकारों ने संगठन के लोगों का बड़ा जोरदार स्वागत किया लक्सर शुगर मिल जय जवान जय किसान के नारों से गूंज गया संगठन के काफी वक्ताओं ने अपना अपना वक्तव्य भी […]