बसंत पंचमी पर क्षेत्र में होलिका दहन के लिए किया गया भूमि पूजन l
बहादराबाद 27 जनवरी ( महिपाल )
क्षेत्र के सभी ग्रामो में बसंत पंचमी के अवसर पर होलिका दहन के लिए भूमि पूजन किया गया और झंडा स्थापित कर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा की गई l बाहदराबाद में लक्ष्मी विहार कॉलोनी, किसान पेट्रोल पम्प के सामने नहर पटरी पर, पुराने बस स्टेण्ड, ब्लॉक कॉलोनी, मोहल्ला तालाब वाला पर विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया और ध्वज स्थापित किया, बसंतो उत्सव पर आसमान साफ रहने से पतंगबाजो ने पतंग उड़ा कर उल्लास के साथ बसंत ऋतू का स्वागत किया l माँ सरस्वती पूजा की गई और पीले भोजन का प्रसाद वितरित किया गया l