Uncategorized

पुलिस ने की तीन गैंगस्टरों की संपत्ति की जांच

पुलिस ने की तीन गैंगस्टरों की संपत्ति की जांच

👉 रिपोर्ट सद्दाम अली

उत्तराखंड को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा गैंगस्टरों की सम्पत्ति को जब्त करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंगलौर के नेतृत्व में गठित टीम ने लंढौरा में तीन गैंगस्टरों की सम्पत्ति की जांच की आशंका जताई जा रही हैं की पुलिस तीनों गैंगस्टरों की सम्पत्ति की रिपोर्ट शासन को भेज उनकी सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही कर सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी अपराधियों और माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से इक्ट्ठा की गई सम्पत्ति को जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही हैं। शनिवार को मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग अधिकारियों के साथ लंढौरा में तीनों गैंगस्टरों की सम्पत्ति की जांच की जांच के दौरान तीनों गैंगस्टरों के परिजन सकते में रहें इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लंढौरा के तीनों गैंगस्टरों की सम्पत्ति की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासनादेश मिलने के बाद गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज सभी मामलों के आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुधीर कुमार, लेखपाल आदेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *