अवैध चाकू के साथ दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार l
बहादराबाद 31 जनवरी ( महिपाल )
सिडकुल पुलिस द्वारा लेबर चौक सिडकुल से दो व्यक्तियों गोपाल पुत्र प्रमोद निवासी रहताल थाना देहात जिला बागपत उ0प्र0, हाल ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल एवं अभिषेक पुत्र विनोद निवासी सिक्का थाना मण्डी जिला शामली उ0प्र0, हाल ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल को 01-01 नाजायज चाकू के साथ धर दबोचा।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया है l