जलभराव को लेकर ग्रामीण परेशान l खानपुर , क्षेत्र के दल्लावाला गांव में, जलभराव को लेकर ग्रामीण काफी परेशानी है ग्रामीणों का कहना है कि यह हमारा मेन रोड है हमें और हमारे बच्चों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है और आने जाने में काफी परेशानी होती है ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल मैं जाने वाले बच्चौ क़ो भी इसी पानी से होकर जाना पड़ता हैं ग्रामीणों का आरोप है कि इस जलभराव के कारण काफी बीमारियां पनप रही है जो कभी भी बड़ा रूप रूप धारण कर रही है इस बदबू जलभराव को लेकर हमें सभी को काफी परेशानियां होती हैं इस पानी से गांव में काफी मक्खी मच्छर व कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं,और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हम इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से बात की ग्राम प्रधान ने हमें आश्वासन दिया , लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया और जब हमने इस समस्या को ग्राम विकास अधिकारी से कि तो ग्राम विकास अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं और ज़ब हम समस्या लेकर वीडियो साहब के पास गए तो उन्होंने हमें आश्वासन तो दिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया ग्रामीणों का कहना है कि हमारी परेशानी का समाधान नहीं हुआ तो हम एसडीम साहब के पास जाएंगे और हमारी वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे
Related Articles
मशीन की मोटर व मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरफ्तार
रिपोर्ट पहल सिंह राणा शिवा Asociates Plant गनोली मे रखी मशीन की मोटर व मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरफ्तार, लक्सर रविंद्र पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम शेखपूरी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने 6, 9, 2023 को कोतवाली लक्सर में तहरीर देखकर बताया कि दिनांक 27, 8, 2023 की रात्रि के समय करीब 12:35 […]
2.85 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि 190 प्रभावित परिवारों को अन्तरिम राहत के तौर पर वितरित की
2.85 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि 190 प्रभावित परिवारों को अन्तरिम राहत के तौर पर वितरित की गई जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज 540 एल.पी.एम से घटकर 163 एल.पी.एम हुआ भारत सरकार के स्तर पर सीबीआरआई द्वारा भवनों के क्षति आकलन हेतु क्रेक मीटर सम्बन्धित भवनों में लगाए गयेअभी तक 400 मकानों का क्षति आकलन किया […]
भगवानपुर में भारतीय पत्रकार यूनियन की बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट सलीम फारुकी भगवानपुर में भारतीय पत्रकार यूनियन की बैठक सम्पन्नहरिद्वार भगवानपुर में भारतीय पत्रकार यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक में पत्रकारों की मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया भारतीय पत्रकार यूनियन हमेशा सभी पत्रकारों के हित में लड़ाई लड़ती चली आ रही […]