Uncategorized

कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्त में आया लगभग 2 साल से छुप रहा दुष्कर्म प्रकरण का ₹5000/- का इनामी

कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्त में आया लगभग 2 साल से छुप रहा दुष्कर्म प्रकरण का ₹5000/- का इनामी

अभियुक्त के खिलाफ बहादराबाद समेत रानीपुर एवं मुनी की रेती टिहरी में भी दर्ज है मुकदमें

बहादराबाद 6 फरवरी ( महिपाल )

10 वर्षीय बालक के साथ यौन उत्पीड़न के सम्बन्ध में दिनांक 06.07.2022 को थाना बहादराबाद में दर्ज मु0अ0स0 271/22 धारा 377, 323 I.P.C. में लगातार फरार चल रहे नामजद अभियुक्त कल्लू पुत्र बरम कुरैशी उर्फ़ छोटा निवासी बढेड़ी राजपूताना को एस ओ जी . रुड़की एवं थाना बहादराबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने अथक प्रयास के पश्चात दबोचने में सफलता हासिल की।
फरार रहने पर अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेशानुसार धारा 82/83 CrPC की कार्यवाही कर मफरुरी में दिनांक 26.10.2022 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है।
उक्त प्रकरण के अतिरिक्त अभियुक्त कल्लू के खिलाफ दहेज अधिनियम में कोतवाली रानीपुर एवं पशु क्रुरता अधिनियम में थाना मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल में भी मुकदमें दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *