रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना पिरान कलियर की अब्दाल साहब बस्ती में चोरों ने एक होटल स्वामी कमरे में सेंधमारी कर अलमारी में रखे लाखों रुपए चोरी कर लिए।पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर चोर के खिलाफ करवाई की मांग की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है।
आलमपूरा सहारनपुर निवासी माजिद ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह कलियर में टंकी चौक के पास शुद्ध शाकाहारी होटल चलाता है और अब्दाल शाह बस्ती में एक मीनार होटल वाली गली में एक मकान में किराए पर रहता है।बुधवार को वह और उसकी पत्नी होटल पर काम करने के लिए चले गए थे और उसकी एक बेटी कमरे पर थी।शाम पांच बजे वह भी कमरे का ताला लागकर होटल पर उनके पास चली गई। जब वह अपने परिवार के साथ देर रात कमरे पर वापस लौटे तो कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ और उसमें रखी अलमारी का भी ताला तोड़कर समाना बिखरा हुआ है।अलमारी में रखे करीब दो लाख रुपये गायब है। पीड़ित ने बताया कि वह पुराने सिक्को और नोटो जमा करने का शौकीन हैं और उसने लाखो रुपये के सिक्के ओर नोट जमा कर अलमारी रखे हुए थे। पीड़ित ने बताया सिक्को के अलावा एक लाख रुपये कमेटी के मिलकर दो लाख रुपए जमा किये हुए थे जो उन्होंने एक प्लाट की बात की हुई थी सभी जमा किये हुए पैसे उसको प्लाट मालिक को देने के लिए रखे हुए थे।जिनको अज्ञात चोरी ने चोरी कर लिए है। पीड़ित ने पुलिस से चोर के खिलाफ करवाई की मांग की है। पुलिस शिकायत पर मामले कि जाच में जुट गई है।
.