Uncategorized

तीन वर्ष से गुमशुदा दो बच्चों सहित महिला व एक नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों को मिलाया l लक्सर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार गुमशुदाओं की तलाश व जांच-पड़ताल कराने संबंधी अभियान चला जिसमें कोतवाल प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उपनिरीक्षक एक का मंगाई कांस्टेबल अरविंद कांस्टेबल यशपाल सिंह आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा वर्ष 2020 से गुमशुदा मुकदमा अपराध संख्या 106/ 2020 से संबंधी गुमशुदा श्रीमती रचना पुत्री सोमपाल पत्नी सुशील कुमार व दो नाबालिक बच्चे हिमांशु पुत्र सुशील व कार्तिक उर्फ छोटू पुत्र सुशील कुमार निवासी मख्याली कला लक्सर जिला हरिद्वार सुराग रसी पतासी करते हुए दिनांक 5,2,2023 मोहल्ला ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया l और इसके अतिरिक्त एक और मुकदमा पंजीकृत अपराध संख्या 123 /23 धारा 363 आईपीसी से संबंधी गुमशुदा कुमारी ज्योति सुपुत्री स्वर्गीय सतीश निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को मिलाया कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की एक महिला दो बच्चों सहित व कुमारी ज्योति जिनके गुमशुदा थाना में मुकदमा दर्ज थे जिनको पुलिस द्वारा अलग-अलग जंगल से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *