पुलिस ने एक सटोरी को किया गिरफ्तार l …. लक्सर पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से ग्यारह सौ रुपए नगद सट्टा पर्ची एक पेन बरामद हुई है जिसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम विजयपाल पुत्र कललन उम्र 50 वर्ष गांव मुंडाखेड़ा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया जिस पर पुलिस द्वारा संबंधी धाराओं में कदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बबलू चौहान हेड कांस्टेबल शूरवीर रावत आदि द्वारा गिरफ्तार किया गया
Related Articles
रुड़की आईआईटी गेट नंबर 5 सोलानीपुरम के समीप चौराहे पर लगने लगा रोज बाजार
रिपोर्ट सोमवीर सैनी ओपिन सैनी रुड़की आईआईटी गेट नंबर 5 सोलानीपुरम के समीप चौराहे पर लगने लगा रोज बाजार जी हा आप को बता दे आईआईटी गेट सोलानीपुरम चौराहे पर आए दिन सब्जी व फलों के ठीये बढ़ते ही जा रहे हैं आलम यह है कि यहां पर रोजाना शाम के समय भारी भरकम जाम […]
जडी बूटी प्रशिक्षण शिविर का आयोज आज ग्राम टोडा कल्याणपुर , रुड़की
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lजडी बूटी प्रशिक्षण शिविर का आयोज आज ग्राम टोडा कल्याणपुर , रुड़की में किसानों को जागरूक करने के लिए जिला भेषज विकास इकाई , हरि द्वार की ओर से किसानों को एक दिवसीय जड़ी बूटी कृषिकरण से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के किसानों द्वारा बढ़ – चढ़कर भाग […]
हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने किया
रिपोर्ट सलमान अली हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद,मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने लिया था हरिद्वार में बच्चे के अपहरण पर सख्त रुख,एसएसपी हरिद्वार को बच्चे की बरामदगी हेतु कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे।हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया […]