अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार l
बहादराबाद 8 फरवरी ( महिपाल )
देर रात्रि सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान आसिफ पुत्र सईद निवासी सलेमपुर दादूपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को अन्नेकी पुल , रोशनाबाद से 01 अदद नाजायज चाकू से साथ धर दबोचा। जिसके खिलाफ थाना सिडकुल द्वारा आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज़ कर माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है l
Related Articles
मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सुंद्रियाल पहुंचे रुड़की
मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सुंद्रियाल पहुंचे रुड़की रुड़की कैंप कार्यालय मेंप्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार सुंद्रियाल ने उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्षश्रीमती पल्लवी कुकरेती को बनाया आपको बता दें कि श्रीमती पल्लवी कुकरेती पिछले कई वर्षों से समाजसेवी के रूप में काम करती चली आ रही हैंश्रीमती पल्लवी कुकरेती ने बताया कि मैं बीते कई […]
धूमधाम के साथ मनाया परम संत गुरु रविदास का जन्मोत्सव l
धूमधाम के साथ मनाया परम संत गुरु रविदास का जन्मोत्सव lबहादराबाद 5 फरवरी ( महिपाल ) ग्राम खेडली में परम संत शिरोमणि गुरु रविदास का 646 वा जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन दयानंद चौहान, पूर्व प्रधान मुकेश चौहान, जयंत चौहान,अमित राज चौहान, नितिन चौहान ,ने किया lग्राम […]
एडवोकेट दीपक सैनी के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया
रिपोर्ट शहजाद अली रुड़की एसडीएम कार्यालय तहसील परिसर रुड़की में किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के द्वारा जिला अध्यक्ष एडवोकेट दीपक सैनी के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया तथा एसडीम महोदय के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी को भेजा गया जिसमें संगठन के द्वारा निम्न मांगे की गई है […]