शांति व्यवस्था भंग करने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर केवल पुरी ग्राम थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार मैं दिनांक 8/ 2 /2023 को गिरवर पुत्र संदल निवासी केवल पुरी अपने गांव के रामवीर पुत्र बाबूराम के साथ लड़ाई झगड़े पर उतारू था l मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारीगण उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट कांस्टेबल अवनेश राणा ने गिरवर उपरोक्त क़ो काफी समझाया गया किंतु नहीं माना व लड़ाई झगड़ा करता हुआ मारने मरने पर उतारू हो गया गिरवर को किसी संज्ञा प्राप्त किए जाने की दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मैं गिरफ्तार किया गया वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
त्योहारों की दृष्टिगत सड़कों पर उतरी हरिद्वार पुलिस
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l त्योहारों की दृष्टिगत सड़कों पर उतरी हरिद्वार पुलिस बॉर्डर बैरियर्स सहित पूरे जिले में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान व्यापारिक संस्थानों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर गश्त कर रहे हैं पुलिस के जवान बीडीएस एवं डॉग स्क्वायड भी लगातार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कर रही है चैकिंग किसी […]
अधिवक्ता के ऊपर तमंचे से फायर करने की कोशिश
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lलक्सर तहसील में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर एक व्यक्ति ने अधिवक्ता के ऊपर तमंचे से फायर करने की कोशिश की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोपी को मौके पर ही तमंचे के साथ पकड़ लिया, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। मौके […]
10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l मा0 मुख्यन्त्री उत्तराखण्ङ के अभियान “नशामुक्त देवभूमि 2025” को साकार करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अभियान के और अधिक प्रभावशाली बनाए जाने हेतु नशा बेचने वालों एवं उनके संरक्षको के विरुद्ध कार्रवाई हेतु कड़े शब्दों में जनपद के सभी थानाध्यक्षों को सचेत रहते हुए विभिन्न टीमों का गठन […]